Surya Nakshatra Gochar 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव नवंबर महीने में राशि बदलने से पहले नक्षत्र बदलने वाले हैं। सूर्य नारायण विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जो गुरु का नक्षत्र है। 6 नवंबर को सूर्य गुरु के नक्षत्र विशाखा में प्रवेश करेंगे।दोपहर 2 बजकर 59 मिनट पर स्वाति से विशाखा नक्षत्र में आ जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं। इसके साथ ही इस नक्षत्र का संबंध तुला और वृश्चिक राशि से है। ऐसे में इस नक्षत्र में पहुंच कर सूर्य देव कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएंगे।
पढ़ें :- Paush Month 2025 : कल से पौष माह का आरंभ, श्राद्ध, तर्पण, दान फलदायी माने जाते हैं
मेष राशि
नक्षत्र परिवर्तन कर सूर्य नारायण मेष राशि के जातके के जीवन को भी नई ऊंचाईयों प्रदान करेंगे। रोजगार व्यापार में तेजी आएगी और बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे। इस समय नई जिम्मेदारी भी मिल सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी रहेगा। सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं, ऐसे में विशाखा नक्षत्र में आकर वे आपको खूब लाभ पहुंचाएंगे।
वृश्चिक राशि
सूर्य देव का नक्षत्र गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी शुभ हो सकता है। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें सफलता मिलेगी। कर्ज से लेकर कानूनी मामलों से छुटकारा मिलेगा।