Suzuki Hayabusa Recall : सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय बड़ी बाइकों में से एक हायाबुसा के लिए रिकॉल जारी किया है। इस बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद वापस बुलाया गया है। बाइक की 1056 इकाइयां इस रिकॉल अभियान का हिस्सा हैं। और कंपनी को जल्द ही ग्राहकों से संपर्क करना चाहिए। कंपनी ने हायाबुसा जिन यूनिट्स को रिकॉल किया गया है वह मार्च 2021 से सितंबर 2024 के बीच बनाई गई हैं।
पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी
जापानी बाइक निर्माता को बाइक के फ्रंट ब्रेक में लीवर प्ले की समस्या की जानकारी मिली है। बाइक के फ्रंट ब्रेक लीवर में प्ले बढ़ जाती है, जिससे ब्रेक लगाने में समय लग सकता है। बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को ई-मेल, एसएमएस, फोन के जरिए यह जानकारी दी जा रही है। वापस बुलाए गए वाहनों को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक किया जाएगा।