Suzuki Hayabusa Recall : सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय बड़ी बाइकों में से एक हायाबुसा के लिए रिकॉल जारी किया है। इस बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद वापस बुलाया गया है। बाइक की 1056 इकाइयां इस रिकॉल अभियान का हिस्सा हैं। और कंपनी को जल्द ही ग्राहकों से संपर्क करना चाहिए। कंपनी ने हायाबुसा जिन यूनिट्स को रिकॉल किया गया है वह मार्च 2021 से सितंबर 2024 के बीच बनाई गई हैं।
पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं
जापानी बाइक निर्माता को बाइक के फ्रंट ब्रेक में लीवर प्ले की समस्या की जानकारी मिली है। बाइक के फ्रंट ब्रेक लीवर में प्ले बढ़ जाती है, जिससे ब्रेक लगाने में समय लग सकता है। बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को ई-मेल, एसएमएस, फोन के जरिए यह जानकारी दी जा रही है। वापस बुलाए गए वाहनों को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक किया जाएगा।