पढ़ें :- New Honda Amaze bookings start : नई होंडा अमेज की अनौपचारिक बुकिंग शुरू
इस साल नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार (Domestic sales yearly basis) पर 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78,333 यूनिट रही। बीते साल नवंबर में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 73,135 यूनिट रही थी। नवंबर 2024 में कंपनी के निर्यात( Company’s exports ) में भी सालाना आधार पर 15 प्रतिशत का उछाल रहा, जो नवंबर 2023 में 13,961 यूनिट की तुलना में इस बार 16,037 यूनिट था।
नवंबर के बिक्री प्रदर्शन को लेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd.) में सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा (Devashish Handa) ने कहा, ‘बिक्री में यह उछाल ग्राहकों का सुजुकी दोपहिया वाहनों के प्रति विश्वास को दिखाता है। हम इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए वैल्यू-पैक्ड प्रोडक्ट (Value-packed product) और ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस एक्सपीरियंस (Service Experience) देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के पोर्टफोलियो में बर्गमैन स्ट्रीट, सुजुकी एक्सेस और सुजुकी एवेनिस स्कूटर की अच्छी-खासी मांग देखी जाती है। कंपनी के ये स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद में शामिल रहते हैं। वहीं, कंपनी की मोटरसाइकिल लाइनअप में सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी गिक्सर एसएफ 250, गिक्सर 250, गिक्सर एसएफ और गिक्सर बाइक भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं।