Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Suzuki Motorcycle Sales Record : सुजुकी मोटरसाइकिल ने पार किया 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा , बनाया रिकॉर्ड

Suzuki Motorcycle Sales Record : सुजुकी मोटरसाइकिल ने पार किया 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा , बनाया रिकॉर्ड

By अनूप कुमार 
Updated Date

Suzuki Motorcycle Sales Record : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया बिक्री का रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने घरेलू बाजार में नई उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुजुकी ने भारत में 10 लाख टू-व्हीलर सेल किए हैं। Suzuki Access कंपनी की 10 लाखवीं यूनिट थी। यह एसएमआईपीएल के गुरुग्राम स्थित खेरकी धौला प्लांट से तैयार किया गया। फरवरी 2006 में अपनी स्थापना के बाद से एसएमआईपीएल ने उद्योग में अपनी उपस्थिति बढ़ाना और विस्तार करना जारी रखा है। कंपनी का कहना है कि ये उपलब्धि राइडर्स बेहतरीन सर्विस देने के परिणामस्वरूप हासिल हुई है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रजनीश कुमार मेहता ने कहा- एक साल से भी कम समय में दस लाख यूनिट का उत्पादन हासिल करना सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। घरेलू बाजार और हमारे विदेशी बाजारों से सुजुकी टू-व्हीलर्स की लगातार बढ़ती मांग को बनाए रखने के लिए हम प्रति वर्ष 1 मिलियन यूनिट की अपनी मूल स्थापित क्षमता से आगे निकल गए हैं।

Advertisement