Indian Railway SwaRail App: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ के कारण लोगों को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिनके समाधान के लिए रेलवे के कई एप पहले से ही मौजूद हैं। हालांकि, अब इंडियन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अपने ‘स्वरेल’ (SwaRail) सुपर ऐप को लॉन्च किया है। यह एप यात्रियों को मल्टीपल रेलवे सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन ऑफर करेगा। यानी यात्रियों को अलग-अलग एप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डेवलप्ड, ‘स्वरेल’ (SwaRail) सुपर ऐप का बीटा वर्जन अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स अपने रेलकनेक्ट और UTSonMobile क्रेडेंशियल्स का यूज करके नए एप में लॉग इन कर सकते हैं। वह एक यूनिफाइड अकाउंट के जरिए मल्टीपल सर्विसेज एक्सेस कर सकेंगे। ये सुपर ऐप इंडियन रेलवे के सभी पब्लिक-फेसिंग ऐप्लिकेशन्स को एक सिंगल प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करता है।
स्वरेल’ (SwaRail) सुपर ऐप से यात्रियों को रिजर्व्ड टिकट बुकिंग्स, अनरिजर्व्ड टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग्स, पार्सल और फ्रेट इन्क्वायरी, ट्रेन और PNR स्टेटस इन्क्वायरी, ट्रेन पर फूड ऑर्डर्स, कंप्लेंट मैनेजमेंट के लिए रेल मदद और सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जैसे सर्विसेज मिलेंगी। CRIS ने एक्स पोस्ट में लिखा, “डियर कस्टमर्स, आपका इंतजार खत्म हुआ! इंडियन रेलवेज ने बीटा टेस्टिंग के तहत अपना सुपर ऐप इंट्रोड्यूस किया है। ये ऐप अलग-अलग रेलवे सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है।”