Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Swiggy National Stock Exchange Listing : स्विगी की लिस्टिंग पर ज़ोमैटो ने तस्वीर शेयर कर दिखाई यारी, स्विगी ने जय-वीरू की जोड़ी बातायी

Swiggy National Stock Exchange Listing : स्विगी की लिस्टिंग पर ज़ोमैटो ने तस्वीर शेयर कर दिखाई यारी, स्विगी ने जय-वीरू की जोड़ी बातायी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Swiggy National Stock Exchange Listing :  जोमैटो और स्विगी ज़मीन पर भले ही प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी नोकझोंक हमेशा यूज़र को हैरत में डाल देती है। एक आश्चर्यजनक सौहार्दपूर्ण संकेत में, ज़ोमाटो ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी स्विगी को सफल आईपीओ डेब्यू के लिए बधाई दी, और शेयर बाजार में नवीनतम प्रवेश करने वाले को सार्वजनिक रूप से बधाई दी।

पढ़ें :- Copper Price Today : ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ रहा तनाव, कॉपर के दाम उतार चढ़ाव जारी

स्विगी की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होने के बाद ज़ोमैटो ने बुधवार को X पर एक तस्वीर शेयर कर कहा, “यू ऐंड आय इन दिस ब्यूटिफुल वर्ल्ड।” इस पोस्ट पर स्विगी ने लिखा, “जय और वीरू की जोड़ी।” गौरतलब है कि स्विगी का शेयर आज एनएसई पर 7.7% प्रीमियम के साथ ₹420 के भाव पर लिस्ट हुआ है।

पढ़ें :- 'इंडिगो बोर्ड भी राहत की सांस लेकर हंस रहा होगा...' सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 22 करोड़ के जुर्माना लगने पर कसा तंज़
Advertisement