Syria Rebels New Flag : सीरिया के सशस्त्र विपक्ष का कहना है कि उसके लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया है और राष्ट्रपति बशर अल-असद भाग गए हैं। उनका ठिकाना अभी अज्ञात है। खबरों के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही है, ऐसे में अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि सीरिया में विद्रोही गुट ने नया झंडा जारी कर दिया है। विद्रोही कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा है कि, ‘हमारी सेना ने राजधानी दमिश्क को घेरने का अंतिम चरण शुरू कर दिया है।’
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि बिगड़े हालात के बीच कथित तौर पर सीरिया में तख्तापलट हो गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों को सरेंडर करने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान गायब हो गया है। इससे पहले सीरियाई सरकारी टेलीविजन पर एक संदेश में लोगों से सार्वजनिक चौकों पर हथियार चलाकर नागरिकों को “भयभीत” न करने का आह्वान किया गया था। राष्ट्रपति भवन में भी तोड़फोड़ की गई है तथा राजधानी में भारी यातायात की खबर है।
खबरों के अनुसार,दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद अपने पहले बयान में कहा विदेश मंत्रालय ने कहा, सीरिया के विदेश मंत्रालय और विदेशों में स्थित उसके दूतावास सीरियाई लोगों की सेवा के लिए कार्यरत रहेंगे।