Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पीएम के ट्वीट पर बाबर आजम ने दिया जवाब, कहीं ये बातें

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पीएम के ट्वीट पर बाबर आजम ने दिया जवाब, कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के सेमीफाइन में भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तंज कसा था। इसको लेकर भारतीय यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया था। दरअसल, भारत को सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था। इससे पहले पाकिस्तान ने 2021 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से हराया था।

पढ़ें :- 'सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचा कर रखा है,' ख़िताबी मुकाबले से पहले पैट कमिन्स ने खेला माइंडगेम

पाकिस्तान का उस मैच में स्कोर 152/0 था, वहीं इंग्लैंड का स्कोर इस सेमीफाइनल में 170/0 था। शाहबाज शरीफ का ट्वीट इतना वायरल हुआ कि टी20 विश्व कप फाइनल मैच से पहले बाबर आजम की प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भी इसे जुड़ा सवाल पूछ लिया गया।

दरअसल, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था, ‘तो, इस रविवार को 152/0 vs 170/0, टी20 वर्ल्ड कप।’ बाबज आजम से एक रिपोर्टर ने जब इस पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में लिखा, ‘हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, लेकिन मैं माफी चाहूंगा क्योंकि मुझे इस ट्वीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां ये बात जरूर है कि हम विरोधी टीम के खिलाफ अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे।’

Advertisement