Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

T20 world cup: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्जकर फाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में महज 56 रन पर ही सिमट गई। इस स्कोर पर ऑलआउट होना टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए और मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

पढ़ें :- टी20 विश्व कप में जीत के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने 125 करोड़ रुपये देने का किया एलान

यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2014 में वह सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 2009 में भी सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी।

57 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका फजलहक फारुकी ने पांच रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड किया। इसके बाद मोर्चा रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज हेंड्रिक्स ने 29 और कप्तान मार्करम ने 23 रन बनाए।

Advertisement