नई दिल्ली: किसान आंदोलन के मुद्दे पर बड़बोली कंगना ने जुबानी जंग छेड दी है। अब इस बारे में तापसी पन्नू कुछ देर पहले ही बॉलीवुड सितारों को लेकर एक ट्वीट किया था। तापसी ने उन बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा था जिन्होंने विदेशी कलाकारों के ट्वीट का जवाब देने के लिए खूब ट्वीट किए।
पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव
आपको बता दें, इस ट्वीट में तापसी पन्नू ने साफगोई के साथ कहा था कि प्रोपेगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। अब उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है और उन्होंने तापसी पन्नू को एक बार फिर बी ग्रेड बताया है। कंगना रनौत उन्हें पहले भी बी ग्रेड एक्ट्रेस बता चुकी हैं
देश के लिए बोझ
B grade logon ki B grade thinking, one should stand up for one’s faith motherland and family, yehi Karm hai yehi Dharm bhi hai …. free fund ka sirf khane wale mat bano… iss desh ka bojh… that’s why I call them B grade … ignore them free loaders …
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी आस्था, मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है, यही धर्म भी है…फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस देश का बोझ…इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड कहती हूं…इनको नजरअंदाज करें…’
तापसी पन्नू ने दिया जवाब
तापसी पन्नू ने बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए लिखा ट्वीट किया था और लिखा था, ‘यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित
एक मजाक आपके विश्वास को कुरेदता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की।’