Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Taapsee Pannu को Kangana Ranaut का जवाब, कहा-बी ग्रेड सोच… इस देश का बोझ

Taapsee Pannu को Kangana Ranaut का जवाब, कहा-बी ग्रेड सोच… इस देश का बोझ

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  किसान आंदोलन के मुद्दे पर बड़बोली कंगना ने जुबानी जंग छेड दी है। अब इस बारे में तापसी पन्नू कुछ देर पहले ही बॉलीवुड सितारों को लेकर एक ट्वीट किया था। तापसी ने उन बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा था जिन्होंने विदेशी कलाकारों के ट्वीट का जवाब देने के लिए खूब ट्वीट किए।

पढ़ें :- legendary singer AR Rahman health update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संगीतकार और गायक एआर रहमान, अचानक तबियत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती

आपको बता दें, इस ट्वीट में तापसी पन्नू ने साफगोई के साथ कहा था कि प्रोपेगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। अब उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है और उन्होंने तापसी पन्नू को एक बार फिर बी ग्रेड बताया है। कंगना रनौत उन्हें पहले भी बी ग्रेड एक्ट्रेस बता चुकी हैं

देश के लिए बोझ 

पढ़ें :- जब आश्रम की पम्मी के साथ हुई थी ट्रेन में छेड़छाड़, बताया कि- 'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए...'

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी आस्था, मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है, यही धर्म भी है…फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस देश का बोझ…इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड कहती हूं…इनको नजरअंदाज करें…’

तापसी पन्नू ने दिया जवाब 

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए लिखा ट्वीट किया था और लिखा था, ‘यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है।

पढ़ें :- फेमस टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर को भीगे हुए बाल और रेड मोनोकिनी में ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए दीवानें

एक मजाक आपके विश्वास को कुरेदता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की।’

Advertisement