Tamanna Bhatia Picture: बॉलीवुड और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) अपनी फिल्मों के साथ ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. जहां हाल ही में वो सफेद परी बनकर लोगों का दिल लूटती नजर आई.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ चुनिंदा और खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक बार फिर तमन्ना का दिलकश अवतार देखने को मिला. एक्ट्रेस व्हाइट कलर की प्रिटेड डीपनेक गाउन पहना हुआ है.
तमन्ना (Tamanna Bhatia) ने अपना ये हसीन अवतार कर्ली बालों के साथ बन बनाकर,ग्लोसी मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ पूरा किया है. हर तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे के लिए अलग पोज देती नजर आई. वहीं तमन्ना की मैचिंग हील्स उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में सफेद पंछी की इमोजी लगाई. तस्वीरें ये साबित भी कर रही हैं कि एक्ट्रेस इन फोटोज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही. तमन्ना की ये अदाएं देख एक्ट्रेस के फैंस भी अपने होश खो बैठे हैं.
कोई उन्हें फायर तो कोई अप्सरा कहता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.