Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tamil Actor Dhanush BMW 7-Series : तमिल एक्टर धनुष वे खरीदी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ की लग्जरी सेडान, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tamil Actor Dhanush BMW 7-Series : तमिल एक्टर धनुष वे खरीदी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ की लग्जरी सेडान, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tamil Actor Dhanush BMW 7-Series : अपने अभिनय, गायन और निर्देशन कौशल के लिए जाने  जाने वाले तमिल फिल्म स्टार धनुष ने बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ की लक्जरी सेडान को अपने कारों के बेड़े में शामिल किया। BMW 7-Series की एक्स-शोरूम कीमत 1.78 करोड़ रुपये है। धनुष की बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ चलाते हुए एक हालिया वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें अभिनेता को अपनी नई कार में यात्रा करते हुए दिखाया गया है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

धनुष ने ऑक्साइड ग्रे मेटैलिक शेड (Oxide Gray Metallic Shade) को चुना है। वीडियो में दिखाई गई 7-सीरीज़ अपडेटेड 2023 मॉडल है। डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में किडनी ग्रिल, एलईडी बार,ऑल-एलईडी लाइट्स,19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वही इसके इंटीरियर में घुमावदार इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। ICE एडिशन में छत पर लगी 31.3 इंच की 8K सिनेमा स्क्रीन, पीछे के दरवाजे के पैड पर 5.5 इंच की टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और अन्य कई सारी सुविधाएं दी हैं।

Advertisement