नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद वहां पर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएमके ने अपने 173 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
डीएमके द्वारा पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन को एक बार फिर कोलाथुर सीट से उतारा है। वहीं, उनके बेटे उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टालिन ने चुनाव के लिए सभी 173 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
वहीं, वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन, केएन नेहरू, के पोनमुडी और एमआरके पनीरसेल्वम समेत ज्यादातर मौजूदा विधायक फिर से चुनावी मुकाबले में अपना जोर आजमाएंगे। वहीं, पार्टी ने सहयोगी पार्टियों के लिए 61 सीटें छोड़ी हैं।