Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tanisha Mukherjee ने वोटिंग को लेकर फैन्स से की अपील, कहा- कोई भी काम बाद में हो पहले …

Tanisha Mukherjee ने वोटिंग को लेकर फैन्स से की अपील, कहा- कोई भी काम बाद में हो पहले …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tanisha Mukherjee: फेमस एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) भी लोकतंत्र के त्योहार को लेकर उत्साहित हैं. वह कहती हैं कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है जिसे समझदारी से निभाना चाहिए. वोटिंग को लेकर तनीषा (Tanisha Mukherjee) ने कहा कि 20 मई को मुंबई में वोटिंग होगी. मैं बस सुबह मतदान करूंगा और फिर शूटिंग पर जाऊंगा. दिन में कोई भी काम बाद में हो, कृपया पहले वोट करें.

पढ़ें :- श्रेयस तलपड़े और तनीषा मुखर्जी का नया सॉग 'ओम नमः शिवाय'  सावन के आखिरी सोमवार को हुआ रिलीज़

देश की प्रगति में योगदान देना है तो मतदान ही एकमात्र विकल्प है. यदि आप वोट नहीं देते हैं तो आपको प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं है. आपको यह कहने का कोई अधिकार नहीं है कि बिजली या पानी नहीं है. जब वह 18 साल की हुईं तो घर के बुजुर्गों के साथ वोट देने गईं. तब से, चुनावों में भागीदारी हमेशा प्राथमिकता रही है. सरकार की बागडोर सही हाथों में सौंपना हमारा कर्तव्य है.


तनीषा अपनी फिल्म “लव यू शंकर” के बारे में बात करती हैं, जब यह फिल्म मेरे पास आई थी तो मुझे सिर्फ इतना बताया गया था कि इसमें बच्चे की मां का किरदार होगा, इसकी शूटिंग बनारस में होगी और इसका निर्देशन “माई फ्रेंड” के डायरेक्टर कर रहे हैं ” गणेश.” मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि अगर मुझे कोविड के दौरान शिव जी की फिल्म मिलती तो मैं उसे ना नहीं कह पाता. फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई थी. मुझे काशी विश्वनाथ जाने का अवसर मिला. गंगा घाट पर दीप जलाया गया. भक्ति में समाप्त हो गया.


क्या तनीषा को लगा कि फिल्म में एक बच्चे की मां की भूमिका निभाना जोखिम भरा था क्योंकि बाद में उन्हें इसी तरह की भूमिकाएं पेश की जाएंगी? वह कहती है कि आपको अपने लिए निर्णय लेना होगा। असल जिंदगी में मैं अभी तक मां नहीं बन पाई हूं। मुझे इस भावना को किरदार के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर मिला।

पढ़ें :- ’मैं इस देश में उनके योगदान के लिए भारतीय सेना और विशेष बलों को सलाम करती हूँ’:  तनीषा मुखर्जी
Advertisement