Tata Altroz Facelift : दिग्गज आटो कंपनी टाटा मोटर्स ने आगामी अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। यह प्रीमियम हैचबैक 21 मई को दस्तक देगी। 2020 में पहली बार लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल डिजाइन और फीचर्स के मामले में बदलावों के साथ आएगा, जबकि पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहने की उम्मीद है। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट आने से इसकी बिक्री में उछाल आने की संभावना है। इसके अलावा अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट मॉडल भी आएगा।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
अपडेटेड अल्ट्रोज़ के टेस्ट म्यूल्स पहले ही देखे जा चुके हैं, जिससे हमें इस बात का संकेत मिल रहा है कि हम क्या उम्मीद कर सकते हैं। स्पाई इमेज से पता चलता है कि कार में नया फ्रंट बंपर, शार्प डिज़ाइन, बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी फ़ॉग लैंप हो सकते हैं। कार में स्लिम एलईडी के साथ संशोधित टेललाइट्स भी मिलने की संभावना है।
मैकेनिकली, अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इन इंजनों के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प शामिल हैं।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 6.65-11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।