Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Harrier EV : लॉन्च हुई टाटा हैरियर ईवी , जानिए कीमत और रेंज

Tata Harrier EV : लॉन्च हुई टाटा हैरियर ईवी , जानिए कीमत और रेंज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Harrier EV : टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई Premium Electric SUV टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के नए एक्टिव+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे कई बेहतरीन Features और लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है।

पढ़ें :- Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन X440 की कीमतों में कटौती ,  X440 T मॉडल की बुकिंग शुरू

कलर
टाटा हैरियर ईवी को चार कलर ऑप्शन्स और एक खास चुपके संस्करण में लॉन्च किया गया है।
 

कीमत
कीमत की बात करें इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इसकी बैटरी पर लाइफटाइम किलोमीटर वारंटी भी दे रही है। 13 और 14 जून को इसका Quad Day इवेंट रखा गया है।  वहीं डिलीवरी की बात करें तो SUV की बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पावर्ड सीट्स, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, कार प्ले, OTA अपडेट, आर्केड में 25 से ज्यादा ऐप, की-लेस एंट्री, फोन एक्सेस एंट्री, 4 साल के कनेक्टेड कार फीचर्स, इन-कार पेमेंट, रेंज पॉलीगॉन, ड्यूल जोन टेम्परेचर मोड्स, ऑटो पार्क सिस्टम, 502 से 999 लीटर बूट स्पेस, पावर बॉस मोड,  540 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, E-iRVM, लेवल-2 ADAS, V2L और V2V जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत
Advertisement