Tata Nexon CNG : देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की नेक्सन भारत में पहली टर्बो-पेट्रोल CNG कार के तौर पर उतरने को तैयार है। इसके अलावा टाटा नेक्सन के CNG मॉडल को 2 ट्रांसमिशन विकल्पों में उतारे जाने की जानकारी सामने आई है। नई नेक्सन 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स से लैस होगी। इससे पहले कंपनी ट्विन CNG सिलेंडर तकनीक पेश करने के बाद पहली CNG ऑटोमैटिक कार के तौर पर टियागो और टिगोर को बाजार में उतार चुकी है।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
फीचर और डिजाइन
नई नेक्सन CNG कार का डिजाइन मौजूदा नेक्सन के ICE मॉडल के समान रहेगा, जिसमें LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप होंगे। इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलेगी, जो सामान रखने के लिए ज्यादा बूट स्पेस प्रदान करेगी।
कीमत
इसकी कीमत ICE मॉडल की शुरुआती 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से करीब 80,000 रुपये अधिक रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG से मुकाबला करेगी।