Tata Punch Updated Version : दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपडेटेड टाटा पंच भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो इस इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। टाटा पंच का अपडेटेड मॉडल ऑटोमेकर की समर्पित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। पंच वित्त वर्ष 25 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है। साथ ही, कार निर्माता ने कहा है कि टाटा पंच अगस्त 2024 में चार लाख बिक्री मील के पत्थर तक पहुंचने वाली देश की सबसे तेज़ एसयूवी थी। अपडेटेड टाटा पंच सिट्रोएन C3 और हुंडई एक्सटर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
मौजूदा टाटा पंच केवल 4 वेरिएंट्स में आती है लेकिन इस अपडेटेड वर्जन प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, अचीव्ड+, अचीव्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस वेरिएंट्स में लाया गया है।
2024 Tata Punch में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
नई टाटा पंच में अब सेंटर कंसोल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है। ये सभी फीचर्स आने के बाद टाटा पंच पहले से ज्यादा मॉडर्न और कम्फ़र्टेबल बना दिया है।