Tata Tigor price hike : टाटा ने अपनी टिगोर की कीमत में इजाफा किया है। टिगोर की ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं XE मैनुअल, XZ प्लस LP मैनुअल और XZA प्लस LP ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके अलावा CNG मॉडल के वेरिएंट्स 5,000 से 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं। अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।
पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
इन सुविधाओं के साथ आती है टिगोर
टाटा टिगोर के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ बंपर इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। साथ ही गाड़ी में 14-इंच के एलाय व्हील्स भी मिलते हैं। टिगोर के केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम, ब्लू एक्सेंट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।