Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Teacher Dance Video: बच्चों की ढोलक की धुन पर मास्टर साहब ने किया गजब डांस, देखन वीडियो

Teacher Dance Video: बच्चों की ढोलक की धुन पर मास्टर साहब ने किया गजब डांस, देखन वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Teacher Dance Video: हम जब छोटे थे तो टीचर से इस कदर डरते थे की उनके सामने मुंह से आवाज भी नहीं निकलती थी, लेकिन अब दौर बदल गया है. अब टीचर और छात्रों के बीच अच्छी दोस्ती नजर आती है, ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है. जिसमे एक स्कूल में कुछ छात्र नीचे बैठकर ढोलक बजा रहे है और शिक्षक उनके संगीत पर नाच रहे है.

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

विद्यार्थी भी खाना गाते हुए तबला और मंजीरा बजा रहे है और शिक्षक मजे से नाच रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे है और अपनी बचपन की यादों को याद कर रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.


इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ,’ हमारे स्कूल के समय ऐसे अध्यापक क्यों नहीं होते थे, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,’ स्टूडेंट्स का दिन बन गया, दुसरे ने लिखा है ,’ क्योकि ये लोग तब स्टूडेंट्स थे, अब अध्यापक बने है, तीसरे ने लिखा है ,’ शिक्षक का मनोरंजन. इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement