नई दिल्ली: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने 2098 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार तमिलानाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार 1 मार्च से अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च है।
पढ़ें :- FCI Recruitment: भारतीय खाद्य निगम ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 तक 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC और HSC के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
पढ़ें :- Railway Recruitment: ईस्टर्न रेलवे ग्रुप C और D पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को 2098 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों की भर्ती इसी आधार पर की जाएगी। 26 और 27 जून को ये परीक्षा होगी।