Grand Welcome Of Indian Hockey Team at Delhi Airport: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाली इंडियन हॉकी टीम की वतन वापसी हो चुकी है। टीम के आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर निकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी किया।
पढ़ें :- FIH Awards 2024: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीता 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड; पीआर श्रीजेश बने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरइंडिया की फ्लाइट में भी यात्रियों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों की सराहना की। इस दौरान फ्लाइट के क्रू सदस्यों ने टीम की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उपलब्धि के बारे में भी बताया। जिसका हॉकी इंडिया की ओर से वीडियो भी साझा किया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वहां पर पहले से मौजूद फैन्स ने टीम इंडिया का स्वागत किया और ढोल नगाड़ों से टीम का इस्तकबाल किया।
A special gesture from @airindia for the boys as they headed back to India from Paris.
#ReturningHome #Hockey #HockeyIndia pic.twitter.com/StTlB7fc9B — Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
पढ़ें :- Hockey News: पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम को FIH कांग्रेस में किया गया सम्मानित
इस दौरान टीम के खिलाड़ी गुरजंत सिंह ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच में हम पूरी तरह मेंटली तैयार थे, क्योंकि वो मैच हमें हर हालत में जीतना ही था। ब्रॉन्ज जीतने की खुशी है, लेकिन अगर मेडल का रंग बदलते तो और अच्छा लगा। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ध्यानचंद स्टेडियम के लिए रवाना हुए।
This special feeling
Grand welcome for our boys at the New Delhi Airport after they returned from Paris Olympics. #BackHome #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola_Ind pic.twitter.com/Nk6GGeGTBt— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
पढ़ें :- HIL Auction Live Update: हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख में सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा: इन खिलाड़ियों पर भी लगी बड़ी बोली
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में इंडियन हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा था। जिसमें टीम इंडिया ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
Our Heroes are back!
Current mood:
#BronzeMedalists #BackHome #HockeyIndia pic.twitter.com/MA78WcZS7q — Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
हालांकि, ब्रांज मेडल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से मात दी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में ब्रांज मेडल जीता। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में टीम ने ब्रांज मेडल जीता था।