iPhone 17 Air : Apple इस साल लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज पेश करने जा रहा है जिसमें एक नया iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस नए मॉडल में स्लिम डिजाइन (Slim Design) के लिए कुछ फीचर्स हटाने की सोच रही है। कहा जा रहा है कि इन फीचर्स में फिजिकल SIM Tray नहीं है। फोन में Dual Camera भी नहीं होगा। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में चार्जिंग पोर्ट नहीं है। आइये इसके बारे में जानें सबकुछ ।
पढ़ें :- iPhone 17 Air की इस हफ्ते होने जा रही एंट्री! CEO टिम कुक ने जारी किया टीजर
एप्पल के अधिकारियों का कहना है कि यदि यह नया iPhone सफल होता है, तो कंपनी पुनः पोर्ट-फ्री आईफोन बनाने का प्रयास करेगी तथा अपने अधिकांश मॉडलों को इस स्लिमर मॉडल पर ले जाएगी। एप्पल सप्लाई चेन विश्लेषक (Apple supply chain analyst) मिंग-ची कुओ ने 2021 में कहा था कि पहला आईफोन बिना Charging Port के पेश किया जाएगा, लेकिन यह भविष्यवाणी अभी तक सच नहीं हुई है। हालाँकि हाल के वर्षों में एप्पल ने अपने Special Lightning port को Universal USB-C port में बदल दिया है, लेकिन पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट रहित आईफोन अभी तक जारी नहीं किया गया है।
लीक से यह भी पता चलता है कि iPhone 17 में मैगसेफ चार्जिंग देखने को मिल सकती है। पहले यह सोचा गया था कि चूंकि Apple ने iPhone 16e के लिए यह फीचर हटा दिया है, इसलिए iPhone 17 Air भी ऐसा ही कर सकता है। हालांकि, टिप्स्टर सन्नी डिक्सन ने iPhone 17 Air की डमी इमेज लीक की हैं, जिससे पता चलता है कि आगामी फोन मैगसेफ फीचर के साथ आएगा।