Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में इस दिन लांच होगा TECNO POVA 5G

भारत में इस दिन लांच होगा TECNO POVA 5G

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  Tecno यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी Tecno कंपनी ने TECNO POVA 5G फोन को भारत में लॉन्च करने की confirmation दे दिया है और साथ ही आधिकारिक तौर पर इस फोन की launch date का खुलासा भी कर दिया है।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

गौरतलब है कि TECNO POVA 5G भारत में 8 फरवरी को लॉन्च होगा। हालाँकि, कंपनी द्वारा पिछले रिलीज के अनुसार, फोन संभवतः दोपहर 12 बजे या इसके बाद ही लॉन्च किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह फोन 6.9-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले (LCD), एक MediaTek डाइमेंशन 900 SoC, 8GB LPDDR5 RAM, 128GB UFS 3.1 स्टोरेज, Android 11 पर आधारित HiOS 8, 50MP + 2MP + AI लेंस ट्रिपल कैमरा है। सेटअप, 16MP का सेल्फी कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W फास्ट चार्जिंग के लिए 6,000mAh की बैटरी है।

देश में smartphone की कीमत लगभग ₹18,000- ₹20,000 होगी। कलर ऑप्शन का अभी खुलाशा नही किया गया है।

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट
Advertisement