Telangana Assembly Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को अपने 115 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इस लिस्ट में सात प्रत्याशी बदले गए हैं। सीएम केसीआर दो सीटों गजवेल (Gajwel) और कामारेड्डी (Kamareddy) से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य चुनावों पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम केसीआर ने आगामी चुनावों में 95-105 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले लिस्ट की जारी
बीआरएस ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही लिस्ट जारी कर दी है। बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि एआईएमआईएम से हमारी मित्रता जारी रहेगी।