Rava Idli Recipe: साउथ इंडिया डिश इडली को काफी लोग पसंद करते हैं। खासतौर पर सुबह ब्रेकफास्ट में खाना कई लोगों को पसंद होता है। आज हम आप को बताएंगे किस तरह से घर पर बाजार जैसे इडली बनाने की रेस्पी के बारे में जो स्वाद में होता है बेहद ही लजीज।
पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब
Rava Idli Recipe Ingredients in Hindi
- सूजी
- इनो
- दही
- नमक
बनाने की रेस्पी……
सबसे पहले सूजी को और दही को अच्छे से फेंट के रख लें। उसके बाद से इडली स्टैंड को गर्म करें। फिर जब पानी गर्म हो जाए तो मिक्स बैटर में इनो डालकर अच्छे से फेंट लें फिर साचें में डालकर उसको पकाएं यह प्रक्रिया मजह 10 मिनट में पूरी हो जाएगी।
यह रेस्पी बच्चो से लेकर बड़ो तक को काफी पसंद आता है। और इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इसको आप किसी भी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।