हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के महेद्रगढ़ के कनीना कस्बे में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक दर्जन से अधिक बच्चों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग चालीस बच्चे सवार थे। आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल खुला था और बच्चों को लेने के लिए स्कूल बस भेजी गई थी।