जम्मू। कश्मीर के डाउनटाउन क्षेत्र में आतंकियों ने एक बार फिर से नापक हरकत की। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को एक बार फिर से निशाना बनाया। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पढ़ें :- दिल्ली चुनाव में निकली बिना दूल्हे की बारात, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा- भाजपा का दूल्हा कौन?
हालांकि इस हमले में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि डाउनटाउन के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों की टीम तैनात थी। जिसको निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था।
बता दें कि, सुरक्षालों के द्वारा कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी के चलते आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। सुरक्षाबलों और स्थानीय नागिरकों को निशाना बनाकर आतंकी घाटी में अशांति फैलाना चाहते हैं।