जम्मू। जम्मू-कश्मीर के ओल्ड श्रीनगर के नवा बाजार में शुक्रवार आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल सका है कि इस हमले में कोई घायल हुआ है या नहीं।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। वहीं, पिछले महीने श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 2 अन्य घायल थे।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि, शुरुआती जांच के मुताबिक, हमले में लश्कर ए तैयबा का हाथ है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की तलाश की गई।