Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सरकार में आतंकवादियों की आरती जाती थी उतारी , हिंदुओं पर दर्ज होते थे झूठे मुकदमे : सीएम योगी

सपा सरकार में आतंकवादियों की आरती जाती थी उतारी , हिंदुओं पर दर्ज होते थे झूठे मुकदमे : सीएम योगी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के तरफ से आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ (social representative conference) में विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में राम भक्तों पर गोली चलवाई जाती थी और आतंकवादियों की आरती उतारी जाती थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी का हुआ, लेकिन 2012 में सपा की सरकार का सबसे पहला निर्णय आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने का था।

पढ़ें :- Breaking-सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा है अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड

योगी ने कहा कि जब सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार को अपने परिवार से फुर्सत नहीं होती, वे आतंकवादियों के लिए काम करते थे, जो सपा की सरकार ने 2012 में करके दिखाया था। आतंकवाद की जड़ 1952 में कांग्रेस ने धारा 370 के रूप में जम्मू कश्मीर में रोपी थी। योगी ने कहा कि सपा की सरकार में मध्यकाल की याद ताजा हो गई थी जब मंदिरों और मठों पर हमले होते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा के कार्यकर्ता थानों, तहसीलों में लूट मचाते थे और थाने, तहसील बिक चुके थे।

गांव-गांव में जाकर अलख जगाने की है आवश्यकता

राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि गांव-गांव में जाकर अलख जगाने की आवश्यकता है कि भाजपा की सरकार क्यों जरूरी है। भाजपा की सरकार रहेगी तो प्रदेश में कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा, कोई माफिया जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा और अगर करेगा तो उसकी छाती पर प्रदेश सरकार का बुल्‍डोजर चलता दिखाई देगा।

योगी ने चौहान समाज के लोगों से कहा कि आजादी के बाद उनके समाज से कोई राज्यपाल क्यों नहीं बन पाया और फागू चौहान भाजपा की सरकार बनने के बाद चौहान समाज से पहले राज्यपाल बने। उन्होंने कहा कि दारा सिंह चौहान पिछले साढ़े चार साल से मंत्री बनकर अनवरत कार्य कर रहे हैं। समाज के प्रभुनाथ चौहान को पिछड़ा वर्ग आयोग (Backward Classes Commission) का उपाध्यक्ष बनाया गया। सीएम ने पिछली सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं मिल पा रहा था क्योंकि पिछली सरकारों की नीयत खराब थी। वे नहीं चाहती थीं कि दलित, पिछड़े और गरीब को सुख सुविधा मिले। पिछली सरकारें नहीं चाहती थीं कि हर घर में रसोई गैस हो, हर घर में बिजली हो, इन लोगों ने हर घर में बीमारी दी।

पढ़ें :- Tirupati Prasad Controversy : तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पहुंचा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय खाद्य मंत्री ने की जांच की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आजमगढ़ से सांसद रहते हुए विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्या 1990 में भाजपा की सरकार होती तो रामभक्तों पर गोलियां चलतीं। जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई क्या उन्हें आप माफ कर देंगे, भगवान राम माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमें गौरव की अनुभूति कराने वाला क्षण है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना 135 करोड़ भारतीयों के दुनिया के सामने सिर उठाने का अवसर है।

सीएम ने कहा कि सरकार एक-एक करके अपने वादों को पूरा कर रही है। आपका भी दायित्व बनता है कि आप एक-एक परिवार के यहां जाकर कहें कि भाजपा देशहित में जरूरी है। योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना की और कहा कि कोविड काल में सपा तथा कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को गुमराह करने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा आस्था का सम्मान करती है और पेशेवर माफिया तथा अपराधियों से सख्ती से निपटने का कार्य करने के साथ ही दंगा मुक्त प्रदेश बनाती है। सम्‍मेलन को वन मंत्री दारा सिंह चौहान (Forest Minister Dara Singh Chauhan) और पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री अनिल राजभर (Backward Classes Welfare Minister Anil Rajbhar) ने भी संबोधित किया।

Advertisement