Tesla vehicles recall : टेस्ला ने अमेरिका में 1.8 मिलियन (करीब 18 लाख गाड़ियां) से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है। इसमें हुड खुलने पर उसका पता लगाने में सॉफ्टवेयर की विफलता का जोखिम है। खुला हुआ हुड पूरी तरह खुल सकता है और चालक का दृश्य बाधित हो सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। एनएचटीएसए ने कहा कि टेस्ला ने खुले हुड का पता लगाने और ग्राहकों को सूचना भेजने के लिए ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू कर दिया है। टेस्ला की गाड़ियां रिकॉल करने को लेकर नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ला ने USA में करीब 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है।
पढ़ें :- Tesla Cybertruck Recall : टेस्ला ने साइबरट्रक को किया रिकॉल , एक्सीलेटर पेडल में खराबी बनी वजह
यह रिकॉल चार मॉडलों के लिए जारी किया गया है, जिनमें Model 3, Model S, Model X और Model Y शामिल है। Model 3, Model S, Model X साल 2021 से 2024 के बीच बनाए गए हैं। वहीं Model Y साल 2020 से 2024 के बीच बनाया गया है। इन गाड़ियों को अनलॉक हुड के सही से काम नहीं करने के कारण रिकॉल किया गया है।