Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Gang Rape Culture को बढ़ावा देने वाले घटिया एड को एक्टर ने कहा था NO, चैट देख लोग बोले …

Gang Rape Culture को बढ़ावा देने वाले घटिया एड को एक्टर ने कहा था NO, चैट देख लोग बोले …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Saurabh Verma sexual violence case: एक्टर सौरभ वर्मा (Saurabh Verma)  इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं. इन विवादों का कारण से एक ऐसा परफ्यूम एड (perfume add) है, इस परफ्यूम एड में ‘गैंग रेप कल्चर’ को बढ़ावा देने के इल्जाम के उपरांत हटा दिया गया था।

पढ़ें :- Mouni Roy Glamorous Photos: ब्लैक शॉर्ट में मौनी रॉय ने काटा गदर, इंटरनेट पर मचा बवाल

दरअसल , जून के पहले सप्ताह में परफ्यूम ब्रांड लेयर शॉट के दो ऐड्स ने सोशल मीडिया यूजर्स के मध्य आक्रोश फैलाया.

जिन्होंने दावा किया कि ऐड में महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा को बढ़ावा देने की मांग भी की जा चुकी है। प्रियंका चोपड़ा जोनस,ऋतिक रोशन, ऋचा चड्ढा और फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स ने भी एड को लेकर बहुत कुछ कहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी एड को सौरभ को ने करने से इंकार कर दिया है। इस बात की सूचना अब्बास मिर्जा दे जारी की है। अब्बास मिर्जा ने अपने अभिनेता दोस्त सौरभ वर्मा की एड के लिए कास्टिंग एजेंट के साथ चैट का स्क्रीन शाॅट साझा किया जिसमें उन्होंने विनम्रता से एड करने इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें यह ‘अपमानजनक और खासकर महिलाओं के लिए अपमानजनक’ लग रहा था। एड के लिए कास्टिंग एजेंट के साथ सौरभ की चैट के स्क्रीनशॉट भी अब्बास ने साझा कर दिया है।

पढ़ें :- VIDEO: सेट पर शाहरुख खान की कार का हुआ था बड़ा एक्सीडेंट, मेकर्स को झेलना पड़ा 2.6 करोड़ का नुकसान

सौरभ के स्क्रिप्ट बदलने और प्रोजेक्ट को ठुकराने का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लग गई है। इंटरनेट यूजर्स पैसे के लिए लाइन में नहीं लगने के लिए सौरभ की तारीफ कर रहे हैं खासकर जब बात महिलाओं की सुरक्षा की ही क्यों न हो।

 

Advertisement