भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं।फिल्म इंडस्टी में अफेयर्स और अवैध संबधों की खबरें आए दिन सुनने में आती हैं। लेकिन इसके किसी को बैन कर देना ये वाकई में बड़ी बात है। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर अपने को—एक्टर संग रिलेशनशिप के आरोपों के चलते तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है उनका नाम निकिता ठुकराल है। निकिता ने साल 2002 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की शुरुआत की और उसके बाद वह साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गईं। यह एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है जो तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इस अभिनेत्री ने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में खुद को खूब मशहूर कर लिया है।
खबरों के मुताबिक निकिता का अफेयर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे दर्शन से हो गया था, जो पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों के अवैध संबंधों की खबरें पूरी इंडस्ट्री में फैल गई। यही नहीं दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने निकिता पर आरोप लगाया की उसके पति निकिता की वजह से उसके साथ मारपीट करते हैं। इसके बाद दर्शन की बीवी ने निकिता के विरुद्ध आवाज उठाई और आरोप लगाया कि वह उनके पति दर्शन को भड़का रही है और भी कई बड़े आरोप उन पर लगाए गए थे।
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
इसके बाद निकिता पर 3 साल का बैन कन्नड प्रोड्यूशन एसोसिएशन द्वारा लगाया गया था। यह अभिनेत्री 3 साल तक किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं कर सकती थी। इसके बाद लोगों ने उनका साथ दिया और यह बैन 4 दिनों में हटवा दिया। ऐसा होने के बाद निकिता रातो रात मशहूर हो गई। जो काम फिल्में नहीं कर पाई रातों-रात इस बात ने उन्हें मशहूर कर दिया।
निकिता चार मलयालम फिल्मों पर काम कर रही है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। इस पर निकिता ने कहा मुझ पर जो आरोप लगाए गए थे। उस समय मेरे साथ माता पिता दोस्त और मीडिया सब साथ हैं। सिर्फ एक इंसान के। निकिता के हिसाब से- मुझे पता नहीं था कि किस बात पर मुझे टारगेट बनाया जा रहा है। मेरे दर्शन के साथ 2 साल से अच्छे रिश्ते हैं और हमने एक साथ कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। फिलहाल में बहुत खुश हूं कि मुझे इस आरोप से बेदाग साबित कर दिया गया है।