नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही सबसे सस्ता 5G फोन लोगों को घरों में दस्तक देने वाली है। अगर आप भी 5G फोन खरीदना चाहते है तो आप के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा इस साल अपने 5G पोर्टफोलियो का विस्तार करने और दो और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पढ़ें :- 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाली Huawei की स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 14 दिन तक चलेगी बैटरी
बताया जा रहा है कि इस फोन को कंपनी कमाल फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। लावा की बाजार हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की पूरी कोशिश कर रही है, जिस पर वर्तमान में चीनी ब्रांड्स का वर्चस्व है।बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल लो-एंड स्मार्टफोन में अपनी बाजार हिस्सेदारी 5X बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन लोगों को काफी पसंद आएगी।