Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK में आने वाली पीढ़ी नहीं पी सकेगी सिगरेट, PM सुनक सिगरेट पर लगा सकते हैं प्रतिबंध

UK में आने वाली पीढ़ी नहीं पी सकेगी सिगरेट, PM सुनक सिगरेट पर लगा सकते हैं प्रतिबंध

By अनूप कुमार 
Updated Date

UK Cigarette Ban : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐसे कानूनों पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक सकेगी। खबरों के अनुसार, पीएम ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak ) कठोर धूम्रपान विरोधी नीतियों (anti smoking policies) पर विचार कर रहे है। ये उपाय कथित तौर पर दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड द्वारा लागू किए गए उपायों के समान हैं, जिसका उद्देश्य तंबाकू उत्पादों (tobacco products) को खरीदने की कानूनी उम्र को बढ़ाना है। न्यूजीलैंड में 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक न्यूजीलैंड में पिछले वर्ष जारी कानूनों के तर्ज पर धूम्रपान विरोधी ऐसे उपायों पर विचार कर रहे हैं । न्यूजीलैंड में, पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भी तंबाकू में निकोटिन सामग्री को कम करने और इसकी बिक्री को विशेष दुकानों तक सीमित करने के लिए कार्रवाई की थी।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि विचाराधीन नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं। ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा, जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के फ्री सैंपल्स दे सकते हैं। जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक एकल-उपयोग वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।

Advertisement