RRTS Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिड-एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ की सवारी भी की।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
साहिबाबाद स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के पहले फेस का उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। भारत की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों और क्रू के साथ सवारी की।
बता दें कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे इस दूरी को चंद मिनटों में ही तय किया जा सकेगा। इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। वहीं, 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा।