Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. RRTS Inauguration: देश को मिली पहली रैपिडएक्स ट्रेन, PM मोदी ने स्कूली बच्चों और क्रू के साथ की सवारी

RRTS Inauguration: देश को मिली पहली रैपिडएक्स ट्रेन, PM मोदी ने स्कूली बच्चों और क्रू के साथ की सवारी

By Abhimanyu 
Updated Date

RRTS Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिड-एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ की सवारी भी की।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'

साहिबाबाद स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के पहले फेस का उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। भारत की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों और क्रू के साथ सवारी की।

बता दें कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे इस दूरी को चंद मिनटों में ही तय किया जा सकेगा। इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। वहीं, 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा।

Advertisement