नई दिल्ली। देश के बड़े कारोबारी और प्रमुख यौगर्ट ब्रांड एपिगैमिया (Epigamia) के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया है। वे 42 वर्ष के थे। उनकी मौत के बारे में एपिगैमिया की मूल कंपनी – ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) ने जानकारी दी है।
- हिन्दी समाचार
- दिल्ली
- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
By संतोष सिंह
Updated Date