Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के बड़े कारोबारी और प्रमुख यौगर्ट ब्रांड एपिगैमिया (Epigamia) के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया है। वे 42 वर्ष के थे। उनकी मौत के बारे में एपिगैमिया की मूल कंपनी – ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) ने जानकारी दी है।

पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
Advertisement