Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Couple Graceful Classical Dance: कपल ने किया अभी न जाओ सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, देखने वाले भी हुए दीवाने

Couple Graceful Classical Dance: कपल ने किया अभी न जाओ सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, देखने वाले भी हुए दीवाने

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Couple Graceful Classical Dance: सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो डांसर ‘अभी न जाओ’ क्लासिक रोमांटिक गानों पर खूबसूरत क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उसकी लड़की ने बड़े पैमाने पर रंग की शिफॉन की मूर्तियां निकाली हैं और एक्सप्रेशन बहुत ही आश्चर्यजनक हैं कि लोग उसके सराहे को थका नहीं रहे हैं।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

वहीं, उनकी डांस गैलरी सफेद कुर्ता-पायजामा डिजाइनर बेहद शालीनता और डिसेंसी के साथ डांस करती नजर आती हैं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री, भाव-एक्सप्रेशन और मूवीज थ्री सिंक्रोन वाइज हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शकों के लिए नजरें लगाना मुश्किल हो जाता है। खासकर लड़कियों के एक्सप्रेशन दर्शकों के दिल को छू जाते हैं। कई लोगों ने तो उन्हें फिल्मी अदाकारा से भी बेहतर बताया है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

सॉफ्टनेस और डांसर्स की ग्रेस का मेल इस नारे को और भी खास बनाता है। वीडियो देखने पर ऐसा लगता है मानो दोनों कलाकारों ने न सिर्फ इस गाने को फिल्माया है, बल्कि उन्हें आत्मा से जिया है। यह किसी स्टेज शो या कल्चरल इवेंट का हिस्सा है, जहां दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को @SatishTangri नाम के एक फोटोग्राफर ने शेयर किया है।

 

Advertisement