Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़बोलापन, कहा-भारत की बॉलिंग लाइनअप हमेशा कमजोर रही

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़बोलापन, कहा-भारत की बॉलिंग लाइनअप हमेशा कमजोर रही

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup 2023:  वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। भारत-पाक के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बयानबाजी जारी हो गयी है।

पढ़ें :- मोहम्मद शमी का ऑपरेशन सफल, पीएम मोदी ने स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होने की कामना

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल (Former Pakistan cricketer Saeed Ajmal) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को मजबूत स्थिति में बताया। साथ ही कहा कि भारतीय गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे सकती है। उन्हें लगता है कि भारतीय गेंदबाजी कमजोर है।

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अजमल ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी कभी भी पाकिस्तान की गेंदबाजी जितनी धारदार नहीं रही है। साथ ही कहा कि भारत की बॉलिंग लाइनअप हमेशा कमजोर रही है। हाल-फिलहाल में सिर्फ सिराज ने बेहद अच्छी गेंदबाजी की है।

शमी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिनरों में मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा विश्व कप में महत्वपूर्ण होंगे। जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए खतरा हो सकते थे, लेकिन वह काफी समय से अनफिट हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारत की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए ज्यादा खतरा होगी।

पढ़ें :- India Test Captancy Records: पिछले 20 सालों ने 9 खिलाड़ियों ने संभाली भारतीय टीम की कप्तानी, जानिए कितने जीते और कितने हारे
Advertisement