Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इधर-उधर जो थोड़ा बहुत लोग जीत गए हैं, वह भी हार जाएंगे…एनडीए की बैठक में बोले नीतीश कुमार

इधर-उधर जो थोड़ा बहुत लोग जीत गए हैं, वह भी हार जाएंगे…एनडीए की बैठक में बोले नीतीश कुमार

By शिव मौर्या 
Updated Date

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के चुनाव में एनडीए को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। अब केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे। इससे पहले एनडीए की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है।

पढ़ें :- मुझे लगता था ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे लेकिन...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

इस मौके पर एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। उन्होंने दिन-रात प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है।

वहीं, इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा बहुत लोग जीत गए हैं, वह भी हार जाएंगे। इन लोगों ने कोई काम थोड़ी किया है। झूठ बोलकर कुछ सीटें पा ली हैं, लेकिन अब आपको फिर मौका मिला है तो फिर से सारी सीट जीतेंगे। अब तो मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से आपका काम शुरू हो जाए। आप रविवार को शपथ लेने वाले हैं। मैं तो कहता था कि आज ही शपथ हो जाए। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। मैं यही कहूंगा कि हम लोग इनके साथ रहेंगे। नरेंद्र मोदी की बात को मानते हुए हम आगे चलेंगे।

 

पढ़ें :- NDA Meeting: नरेंद्र मोदी को चुनाव गया एनडीए संसदीय दल का नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
Advertisement