नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने हरियाणा के नंहू में हुई हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है।
पढ़ें :- वायनाड में आखिरी दिन बहन प्रियंका के लिए मैदान में उतरे राहुल गांधी, जनता से बोले- आपने बदल दी मेरी राजनीति
मंगलवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, कुछ दिनों पहले हरियाणा से आई किसान बहनों से महंगाई, खेती-किसानी, 4 साल की सेना की नौकरी जैसी तमाम जमीनी समस्याओं व मुद्दों के बारे में बातें हुईं। आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है। ऐसी राजनीति आपके मुद्दों, आपके रोजगार व तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है।
कुछ दिनों पहले हरियाणा से आई किसान बहनों से महँगाई, खेती-किसानी, 4 साल की सेना की नौकरी जैसी तमाम जमीनी समस्याओं व मुद्दों के बारे में बातें हुईं।
आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है। यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 2, 2023
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी चिट्ठी, क्षेत्र की जनता को बताया मार्गदर्शक और शिक्षक, कांग्रेस हर घर पहुंचाएंगें
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लोगों के बीच में जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतें असल में आपके मुद्दों को दबाने का काम कर रही हैं। हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और ‘मोहब्बत की दुकान’ को बुलंद रखना होगा। तरक्की का रास्ता अमन-मेलजोल से ही बनेगा।