Girl Dance Video: आजकल डांस रील्स बनाने का बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. और ये सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में है. अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि सड़क पर लड़की डांस कर रही होती है, लेकिन उसके पीछे एक अंकल जी आ जाते हैं और वो भी लड़की को देखकर डांस शुरू कर देते हैं. लड़की को इस बात की खबर भी नहीं लगती है.
पढ़ें :- Viral Video : बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो स्टेशन पर लड़के ने गर्लफ्रेंड के कपड़ों के अंदर डाला हाथ, सार्वजनिक जगहों पर बढ़ती अश्लीलता पर भड़के लोग
वायरल वीडियो के अंत में आपको दिखेगा कि चाचाजी हूबहू लड़की के डांस को कॉपी करते दिख रहे हैं. दोनों के इस डांस को देखने के लिए बजार में भीड़ भी जमा हो जाती है. इस वीडियो को @Chilled_Yogi नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है pic.twitter.com/PoLcw8U5Vs
— 24 (@Chilled_Yogi) October 6, 2022
पढ़ें :- Groom firecracker viral video: स्टेज पर दूल्हे ने की कुछ ऐसी हरकत, देख दुल्हन के उड़े होश