Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. food wrapped in newspaper is harmful: न्यूज पेपर में लपेट कर खाना पैक करने की आदत बना सकती है आपको कैंसर का शिकार

food wrapped in newspaper is harmful: न्यूज पेपर में लपेट कर खाना पैक करने की आदत बना सकती है आपको कैंसर का शिकार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Keeping food wrapped in newspaper is harmful: कई बार आप समोसा या फिर पकौड़ी आदि खरीदते है तो दुकानदार आपको समोसा, पकौड़ी या फिर अन्य खाने की चीजों को न्यूज पेपर में लपेट कर देता है।  ट्रेन में सफर के दौरान या फिर ठेले पर किसी प्रकार का खाने का सामान खरीदने पर ऐसा होता।

पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद

वहीं कुछ महिलाओं की आदत होती है रोटी पराठा या अन्य चीजों को टिफिन में पैक करने के लिए भी न्यूज पेपर का इस्तेमाल करती है।खाने की चीजों को न्यूज पेपर में लपेट कर खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

Image Source Google

ऐसा करने से कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया था जिसके अनुसार खाने की चीजों को न्यूज पेपर में रखकर या परोसना हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। एफएसएसएआई ने सभी फूड वेंडर्स को ऐसा न करने या फिर स्टोर करने से सेहत को कई गंभीर नुकसान हो सकते है।

एफएसएसएआई के अनुसार न्यूज पेपरों को छापने में इस्तेमाल की जाने वाली इंक या स्याही में कई सारे खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते है। जो खाने के साथ हमारे शरीर के अंदर जाकर कई गंभीर रोग पैदा कर सकते है। अगर आप काफी वक्त से न्यूज पेपर में लपेट कर खाने का सेवन कर रहे हैं तो कैंसर जैसी भयानक बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।

Image Source Google

इतना ही नहीं तेल में तली और भुनी हुई चीज को न्यूज पेपर में रखकर खाने से इसकी इंक या स्याही के तेल के साथ चिपक कर शरीर में अंदर चली जाती है। इसके अलावा न्यूज पेपर मे लिपटे होने की वजह से खाने की क्वालिटी भी खराब हो जाती है हमारे इम्यून सिस्टम पर भी असर डाल सकता है।

एफएसएसएआई के सीईओ ने NDTV को बताया कि अखबार को छापने के लिए जिस स्याही का यूज किया जाता है उसमें सीसा और भारी धातुओं व अन्य कई केमिकल्स होते है। जो खाने को कंटामिनेटेड बना सकते है।दूसरी तरफ जब न्यूज पेपर प्रोसेस के दौरान कई सारे बैक्टीरिया और वायरल के संपर्क में आ सकते है। जो खाने के द्वारा शरीर में प्रवेश कर शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर बीजेपी को घेरा, कहा- 1 लाख नौकरी देने का वादा कर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाला
Advertisement