Pahadi Cute Girl Practicing Singing With Mother: छोटे बच्चों की हरकतें काफी प्यारी होती हैं। मासूमियत के साथ वो दिल खोलकर इतना प्यार देते हैं कि हर किसी का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर पहाड़ी छोटी बच्ची का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो आपका दिन बना देगा। वीडियो में बच्ची अपनी मां के साथ गाने का रियाज करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
बता दें की बच्ची के इस वीडियो को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और पंसद किया है। छोटे बच्चों के मासूमियत भरे गानो से लेकर डांस तक के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां अपनी बेटी को गोद में लिए बैठी हुई है और उसके साथ गाने का रियाज कर रही है। दोनों मां-बेटी ‘तुमसे मिलकर ना जाने क्यों’ गाना गा रही हैं।
मां गाना गा ही रही होती है कि बच्ची उन्हें चुप होने को बोलती है और कहती है कि, ‘चुप रहो मम्मा, अब मैं गाती हूं’। इतना कहने के बाद बच्ची अपनी प्यारी सी सुरीली आवाज में गाना शुरु करती है लेकिन बीच में वह गाने की पंक्तियां भूल जाती है। जिसके बाद मां उसका साथ देती है और आगे की पंक्तियां गाने लगती है। इस पर बच्ची अपनी मां को एक बार फिर से इशारे में शी…शी करते हुए चुप करा देती है और फिर से उस गाने को गाने लगती है।