नई दिल्ली। देशभर में भारी विरोध का सामना कर रही ‘फिल्म आदिपुरुष’ (Movie Adipurush) के बिजनेस पर भी असर दिखने लगा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई की थी, अब उसमें करीब 70 फीसदी गिरावट आयी है। जिसके फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेल (Fail at box office) होने का खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें :- आदिपुरुष फिल्म पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा -कुरान पर ऐसी छोटी सी डाक्युमेंट्री बनाइए, फिर देखिए क्या होता है?
प्रभास-कृति सेनन स्टारर और फिल्म निर्देशक ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में कई डायलॉग और दृश्य को लेकर भारी विरोध हो रहा है। देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और हिन्दू संगठनों ने इस फिल्म का पूरजोर विरोध किया है। इसके अलावा नेपाल में भी लोगों ने फिल्म के डायलॉग को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है। हालांकि विरोध के बाद फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और निर्माताओं ने डायलॉग (Dialogue) को बदलने की बात कही है।
बॉक्स ऑफिस पर 70 फिसदी गिरावट
आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस (Adipurush box office) पर पहले वीकेंड में फिल्म ने जमकर कमाई की और कई करोड़ रुपये बटोर लिए। लेकिन मिल रहे निगेटिव रिव्यू के बाद यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुरुष ने सोमवार को अनुमानित 20 करोड़ के आसपास कमाई की है। एक दिन पहले रविवार को ‘आदिपुरुष’ ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था। फिलहाल करीब 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ‘आदिपुरुष’ ने कुल 241.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।