Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. The Kerala Story: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्री और विधायकों के साथ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए पहुंचे

The Kerala Story: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्री और विधायकों के साथ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए पहुंचे

By शिव मौर्या 
Updated Date

The Kerala Story: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों देशभर में चर्चाओं में है। उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मं​त्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल हैं। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद के कुछ स्टूडेंट भी फिल्म देख रहे हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

इस फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया है। बता दें कि केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म की विषय वस्तु को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है।

कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन तो कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में जहां प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं।

Advertisement