नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया आज 6 जुलाई को समाप्त हो जायेगी। यदि किसी आवेदक को लगता है कि किसी Questionका उत्तर गलत है, तो वे आज रात 11:55 बजे तक rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी objection दर्ज कर सकते हैं।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
objection Process
आवेदक को सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उन्हें उत्तर कुंजी सेक्शन में जाकर ‘objection दर्ज करने’ का विकल्प चुनना होगा। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करने के बाद, उस प्रश्न को चुनें जिस पर आपत्ति करनी है। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को ₹50 शुल्क देना होगा। इसके अलावा बैंक सेवा शुल्क भी जोड़ा जाएगा। यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क में से बैंक चार्ज काटकर बाकी रकम वापस कर दी जाएगी।