Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मनोरंजन जगत पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ा, एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत,1 साल पहले हुई थी शादी

मनोरंजन जगत पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ा, एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत,1 साल पहले हुई थी शादी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साउथ की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्रुति के पति अरविंद शेखर (Arvind Shekhar) की अचानक मौत हो गई है। अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। 2 अगस्त को अरविंद की मौत हुई थी। 30 साल के अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  एक बॉडी बिल्डर थे। कपल की शादी मई 2022 में हुई थी और अब उनका साथ खत्म हो गया है।

पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह ने पैपराजी के सामने दिया कैजुअल लुक में पोज, फैंस ने दिया गजब रिएक्शन

एक्ट्रेस के पति का हुआ निधन

बताया जा रहा है कि अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  पेशे से फिटनेस कोच थे। उनकी उम्र 30 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया था।  लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पिछले साल हुई मिस्टर तमिलनाडु 2022 प्रतियोगिता का खिताब भी अरविंद ने जीता था। मई के महीने में कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी। अरविंद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि वो इंजीनियर भी थे।

पति के नाम श्रुति की पोस्ट

पति की मौत के बाद श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya)  शोक में डूबी हुई हैं। उन्होंने पति के नाम एक पोस्ट शेयर की है। अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  संग हैप्पी और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा, ‘सिर्फ शरीर दुनिया को छोड़कर गया है, लेकिन तुम्हारी आत्मा और दिमाग मेरे पास है और मुझे आज भी सुरक्षित रखे हुए है और हमेशा रखेगा। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यार अरविंद शेखर।’

पढ़ें :- Sofia Ansari Hot Santa : सोफिया अंसारी बनीं ‘हॉट सेंटा’, यूजर्स मांगने लगे ऐसे-ऐसे गिफ्ट..आप भी देखें Video

उन्होंने आगे लिखा कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और साथ में हमारी पहले से ढेरों यादें हैं। इन्हें मैं जिंदगीभर संजोकर रखने वाली हूं। मैं तुम्हें याद कर रही हूं और तुमसे बहुत प्यार करती हूं अरविंद। महसूस हो रहा है कि तुम मेरे साथ ही हो।

पढ़ें :- दीपिका रणवीर की लाडली बेटी दुआ का पहला क्रिसमस रहा बेहद खास, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल तस्वीर

श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya)  और अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  ने मई 2022 में शादी की थी। धूमधाम से हुई इस शादी में एक्ट्रेस और उनके पति के परिवार सहित ढेरों मेहमान पहुंचे थे। अब श्रुति की दुनिया सूनी हो चुकी है, लेकिन इस मुश्किल समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई है।इंडस्ट्री के सेलेब्स और श्रुति के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं और उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।

श्रुति को अपने टीवी शो Nathaswaram के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने Vani Rani, Kalyan Parisu और Ponnoonjal जैसे टीवी शोज में काम किया है।साथ ही कुछ फिल्मों में भी श्रुति नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें :- Allu Arjun से मुलाकात के बाद CM रेवंत रेड्डी का पहला बयान, कहा - कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं
Advertisement