नई दिल्ली। देश के राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश ने सभी इलाकों के ड्रेनेज सिस्टम को फेल कर दिया है। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत दिल्ली की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कों व गलियों को पानी पानी कर दिया। कनॉट प्लेस, चांदनी चौक समेत सभी बाजार लबालब नजर आ रहे थे।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
₹1200 करोड़ से बनकर तैयार हुई संसद को अब ₹120 की बाल्टी का ही सहारा है
pic.twitter.com/kKlJTEK81N — AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2024
इसी बीच संसद की नई बिल्डिंग (New Parliament) की छत से पानी लीकेज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि छत से पानी टपक रहा है। नीचे फर्श पर एक बकेट रखा है। पानी को फैलने से रोकने के लिए रखा गया है। इसी वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अधिकारिक एक्स पर शेयर करते केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एक्स पर लिखा कि 1200 करोड़ से रुपये बनकर तैयार नई संसद को अब 120 रुपये की बाल्टी का ही सहारा है ।