Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश में कोरोना के एक्टिव केस संख्या पहुंची 5755, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, केरल में सबसे अधिक मामले

देश में कोरोना के एक्टिव केस संख्या पहुंची 5755, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, केरल में सबसे अधिक मामले

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस महामारी से बीते 24 घंटों में कुल 4 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कुल 5755 एक्टिव केस सामने आए हैं। कोरोना से 4 मौतें केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के देश में सक्रिय मामले बढ़कर 5755 हो गए हैं। इस समय गुजरात में 717, महाराष्ट्र में 577, दिल्ली में 665, तमिलनाडु में 194, पश्चिम बंगाल में 622, कर्नाटक में 444, उत्तर प्रदेश में 208 और केरल में 1806 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। बता दें कि केरल में कल के मुकाबले 391 कोरोना के मामले बढ़े हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

बीते 24 घंटों में देशभर में 7 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में 1 मौत हुई है, जो 45 वर्षीय महिला है जो 9 महीने की पूर्ण अवधि की गर्भवती थी। एलएससीएस के दौरान रोगी को प्रसवकालीन दौरे आए, जिसके लिए रोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया और ग्लासगो कोमा स्केल कम हो गई। बाद में COVID-19 आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाया गया। महाराष्ट्र में एक मौत हुई, इसमें 63 वर्षीय पुरुष जिन्हें उच्च रक्तचाप, ब्रेन स्ट्रोक, मधुमेह और हाइपोथायरॉयडिज्म था। केरल में एक मृत्यु जो 59 वर्षीय पुरुष जिन्हें उन्नत फेफड़ों का कैंसर (स्टेज 4 म्यूसिनस एडेनोकार्सिनोमा) था और आरसीसी से इलाज चल रहा था उसकी हुई। तमिलनाडु में एक 79 वर्षीय पुरुष जो पिछले एक महीने से बिस्तर पर थे, मधुमेह, रक्तचाप की अस्थिरता, कोविड निमोनिया और तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम से पीड़ित थे उसकी मौत हुई।

क्या है नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण?

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह इसके नए सब-वेरिएंट NB.1.8.1 है। यह कोविड-19 का ओमिक्रॉन का वेरिएंट है। कोरोना का यह नया सब-वेरिएंट NB.1.8.1 तेजी से फैलता है और अत्यधिक परिवर्तनशील है, इस बात की पुष्टि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने की है। इसके सामान्य लक्षणों में शरीर में दर्द, बुखार, खांसी, भूख न लगना, थकान, नाक बहना, गले में खराश और सिरदर्द शामिल हैं।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Advertisement